22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंबा में कार से भारी मात्रा में शराब जब्त

एक धंधेबाज गिरफ्तार, दूसरा फरार

एक धंधेबाज गिरफ्तार, दूसरा फरार

प्रतिनिधि, अंबा.

अंबा थाना की पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है. साथ ही शराब लदी एक बाइक व कार भी जब्त की गयी है. इस क्रम में पुलिस ने बाइक सवार धंधेबाज को दबोच लिया है, जबकि कार चालक सड़क पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी देवनारायण सिंह ने रविवार की अहले सुबह में की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि धंधेबाज झारखंड से शराब लेकर अलग-अलग वाहन पर सवार होकर इस थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं. सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी मार्गों पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. इसी क्रम में अंबा-देव रोड स्थित उदयगंज मोड़ के समीप से एक बाइक सवार धंधेबाज को दबोच लिया गया. पुलिस ने उसके पास बगैर बैच नंबर के 180 एमएल की 250 बोतल व्हिस्की शराब जब्त की है. पकड़ा गया धंधेबाज कुदंन कुमार ढीबरा थाना क्षेत्र के बनुआ गांव का रहने वाला है. वह शराब लेकर होम डिलीवरी करने जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइक का नंबर प्लेट टूटा हुआ था.

कार से 29 कार्टन शराब जब्तपुलिस की दूसरी कार्रवाई में अंबा बाजार के देव रोड स्थित मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की कार जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते के साथ ही धंधेबाज सड़क पर शराब लदी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उसकी कार के अंदर से 29 कार्टन में 300 एमएल की 725 बोतल देसी शराब जब्त की गयी है. पुलिस ने उसे दबोचने के लिए पीछा पर किया, पर अंधेरा होने की वजह से सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर बिहार राज्य मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel