24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकृति से प्रेम करना ही सच्चा राष्ट्रप्रेम : डॉ विकास

वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे पर हुआ पौधारोपण व जन जागरूकता कार्यक्रम

वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे पर पौधारोपण व जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित फोटो-51-अभियान को रवाना करते निदेशक 52- पौधरोपण करते शिक्षक एवं छात्र फोटो-खबर लगा देंगे. प्रतिनिधि, दाउदनगर. वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे पर लिटिल एंजेल्स इंटरनेशनल स्कूल पौधारोपण व जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. यह अभियान अगले छह दिनों तक दाउदनगर अनुमंडल के अलग अलग स्थानों पर वृक्षम् शरणम् गच्छामि के संदेश के साथ चलेगा होगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की ओर बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक करना और उन्हें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधारोपण से हुई. बच्चों, शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन ने मिलकर नीम, महोगनी, गुलमोहर, सागवान, कदंब व अन्य छायादार किस्म के लगभग 200 पौधे लगाये गये. डायरेक्टर मोहन शास्त्री ने कहा कि प्रकृति हमारा जीवन स्रोत है. जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे की देखभाल करती है, ठीक उसी तरह हमें भी प्रकृति की देखभाल करनी चाहिए. आज का दिन सिर्फ पौधे लगाने का नहीं, बल्कि संकल्प लेने का है कि हम उन्हें बड़ा होने तक सुरक्षा देंगे और अपने आस-पास हरियाली बनाये रखेंगे. मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विकास कुमार ने हुए कहा कि आज जब पर्यावरण संकट का सामना कर रहा है, ऐसे समय में बच्चों की भूमिका बहुत अहम है. आज जो पौधे आप लगा रहे हैं वही आने वाले वर्षों में छाया देंगे, हवा को शुद्ध करेंगे और जीवन को संजीवनी देंगे. प्रकृति से प्रेम करना ही सच्चा राष्ट्रप्रेम है विद्यार्थियों ने प्रकृति बचाओ, भविष्य सजाओ, वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ, जैसे नारों के साथ पोस्टर मेकिंग में भाग लिया. प्राचार्य ओंकार प्रसाद ने बच्चों को कहा कि नेचर कंजर्वेशन डे हमें याद दिलाता है कि धरती पर सीमित संसाधन हैं और यदि हम आज इनकी रक्षा नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियां एक संकटपूर्ण भविष्य की ओर बढ़ेंगी. आस-पास के ग्रामीणों ने भी भाग लिया. उन्होंने विद्यालय के इस पहल की सराहना की और अपने गांव में हर परिवार को एक पौधा लगाने तथा उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया. तरार निवासी दिनेश प्रसाद, मनोज मुस्कान, अंकित कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार, पत्थरकट्टी ग्रामवासी रंजीत यादव, गुप्तेश्वर सिंह, सुधीर यादव, बाबू यादव, नीतीश यादव व मायापुर निवासी अमरेश यादव, अजय यादव, सुमीरा देवी, सिद्धेश्वर सिंह, चांदनी कुमारी आदि ने कहा कि हम गांववाले पेड़ों के महत्व को अच्छे से जानते हैं. आज विद्यालय ने हमें फिर से याद दिलाया कि बिना प्रकृति के जीवन संभव नहीं. हम सभी आज यह वादा करते हैं कि अपने खेत-खलिहान और घरों के आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे और बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. विद्यालय के एनवायरनमेंट क्लब द्वारा वृक्षाबंधन अभियान की शुरुआत की गयी, जिसके अंतर्गत प्रत्येक छात्र को एक पौधे की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. स्कूल समय-समय पर उनके विकास की समीक्षा करेगा. अंत में सभी ने मिलकर प्रकृति संरक्षण की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel