आकर्षक होगी लाइटिंग
प्रतिनिधि, अंबा.
प्रखंड मुख्यालय अंबा के सुप्रसिद्ध मां के मंदिर की पेंटिंग सुनहरे रंग से करायी जायेगी. यह कलर वर्तमान कलर से मिलता-जुलता होगा तथा तीन अलग-अलग जगह पर मां की मूर्ति बनी रहेगी. इसका निर्णय रविवार को सतबहिनी न्यास समिति की बैठक में लिया गया. शिवशंकर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी भी शामिल हुए. न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि मंदिर में कलर करने के लिए कई अलग-अलग नमूना प्राप्त हुआ था. प्राप्त नमूना में से विचार-विमर्श कर वर्तमान से मिलता-जुलता सुनहरे कलर से पेंटिंग कराने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही लाइटिंग कार्य पर भी चर्चा की गयी. सचिव ने बताया कि पेंटिंग के लिए अब तक कोई नमूना प्राप्त नहीं हुआ है. इसके लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी है. पेंटिंग के लिए तय किये गये नमूने को फ्रेमिंग कराकर मंदिर में लगाने का निर्णय लिया गया तथा इसकी जिम्मेदारी दिलीप कुमार को दी गयी है. बैठक में मंदिर के संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस क्रम में सामान्य में रूप से तुलसी जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सचिव ने बताया कि तीन अगस्त को मंदिर प्रांगण में तुलसी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस दौरान लिये गये निर्णय के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मौके पर रामजीत सिंह, अजय पांडेय, राकेश कुमार मिश्रा, विकास कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, कंचन कुमार गुप्ता, वेद प्रकाश तिवारी, अजय तिवारी, अरविंद पासवान, मिथिलेश कुमार, अशोक कुमार आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है