कुटुंबा.
रिसियप पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुधैला गांव मे छापेमारी कर देसी शराब जब्त की. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने सोमवार की अहले सुबह में की. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि उक्त गांव के वीरेंद्र चौधरी झारखंड से शराब लाकर चोरी- छिपे होम डिलीवरी कर रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए उसके घर पर छापेमारी कर तलाशी ली गयी.हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते के वह खिड़की के रास्ते से भाग गया. पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेने के लिए हर संभव प्रयास भी किया पर गांव की सघन आबादी के वजह से उसे सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि उसके घर के अंदर से दो लीटर के चार पेप्सी की बोतल में छिपा कर रखी साढ़े सात लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त की गयी. मामले मे पुलिस के आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में सुपुर्द कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है