मृतका का मायका जम्होर थाना क्षेत्र के मोर डिहरी गांव में
औरंगाबाद ग्रामीण. पलामू जिला के जपला थाना क्षेत्र के ददरा गांव की 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसकी पहचान उक्त गांव निवासी सुधीर कुमार पासवान की पत्नी मनीषा देवी के रूप में हुई है. वैसे मृतका का मायका जम्होर थाना क्षेत्र के मोर डिहरी गांव में हैं. घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा हैं. मृतका के पति की माने तो उसकी पत्नी की दुर्घटना में मौत हुई है. वहीं, मायकेवाले पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. मामला जो हो पुलिसिया जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. गुरुवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका मनीषा के पिता जयप्रकाश पासवान ने बताया कि वर्ष 2022 में 10 फरवरी को ददरा गांव में सुधीर से उनकी बेटी की शादी हुई थी. उसके दो मासूम बेटी भी है. दो दिन पहले मनीषा अपने पति सुधीर व दोनों बेटियों के साथ मायके आयी थी. जब से वह अपने पति से साथ घर आयी तब से उसका पति सुधीर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करते रहता था. गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन-चार बजे पति ने मनीषा की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद घर के सभी सदस्यों के साथ झगड़ा कर उसे मोर डिहरी से लेकर अपने घर के लिए चला गया. मृतका के पिता का आरोप है वह औरंगाबाद शहर स्थित अपने मौसी के घर ले जाकर मनीषा की बेरहमी तरीके से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद सुधीर द्वारा फोन पर जानकारी दी गयी कि मनीषा का रमेश चौक के समीप एक्सीडेंट हो गया है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब लोग सदर अस्पताल आने लगे तो सुधीर द्वारा फिर कॉल के माध्यम से कहा गया कि डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया है. एंबुलेंस रुकने को नहीं कह रहा है इसीलिए आपलोग गया आइये. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो गया अस्पताल में उसकी मौत हो जाने की जानकारी दी गयी. इसके बाद वह शव लेकर सदर अस्पताल आने को कहा. इसके बाद फोन बंद कर दिया और शव को बिना किसी को बताये अपने घर ददरा लेकर चला गया. मायकेवाले कॉल करते रहे, लेकिन फोन नहीं लगा. रिश्तेदार के माध्यम से जानकारी मिली कि मनीषा का शव ददरा गांव लाया गया है और दाह संस्कार की तैयारी की जा रही है. इसके बाद मायकेवाले ददरा गांव पहुंचे और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.हत्या व दुर्घटना के बीच झूल रहा पूरा मामला
इधर सदर अस्पताल में मृतका के पति सुधीर पासवान ने बताया कि मनीषा का कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रहा था. दो दिन पहले मनीषा और बच्चों के साथ ससुराल मोर डिहरी आया था. गुरुवार की अहले सुबह उसका इलाज कराने सासाराम लेकर जा रहा था. औरंगाबाद शहर स्थित मौसी के घर हेलमेट के लिए गया. हेलमेट लेकर सासाराम जाने के क्रम में रमेश चौक से कुछ दूर आगे ब्रेकर पार करने के दौरान मनीषा बाइक से गिरकर घायल हो गयी और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इधर, मायकेवालों का कहना है कि अगर मनीष की मौत दुर्घटना में होती तो उसके गोद मे एक 10 माह की मासूम बच्ची भी थी. न तो मासूम को कुछ हुआ और नही सुधीर व उसके बाइक को. सुधीर घर से ही मनीषा को मारपीट कर यहां से लेकर गया और मौसी के घर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.पति व उसके ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही
इधर घटना की सूचना पर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. उन्होंने स्थानीय पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष रॉकी राज भी मौजूद थे. वैसे नगर थाना की पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी मिली कि मृतका मनीषा के पति सुधीर कुमार पासवान व उसके ससुर नरेश पासवान को पुलिस ने हिरासत में लिया है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का पति व उसके ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है