गोह. गोह प्रखंड के श्री सिंह उच्च विद्यालय, बनतारा आंधी बिगहा में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने की. इस बैठक का उद्देश्य 27 मई को बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार करना था.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी इस प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लेंगे. प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया जायेगा. शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान, स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता, प्रोन्नति में विलंब, सेवा शर्तों में सुधार और शिक्षकेतर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी लंबे समय से समस्याओं का सामना कर रहे हैं. ऐसे में यह प्रदर्शन उनके हक और सम्मान की लड़ाई है.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढंग से किया जाएगा.बैठक में पूर्व प्रधानाध्यापक कपिल देव सिंह, शिक्षक शाहबाज हैदर खान, बृजनंदन सिंह, अजित कुमार, विकास भारती, मिथिलेश सिंह, अजित कुमार (द्वितीय) एवं शिक्षिका श्रीमती रेणु कुमारी की विशेष उपस्थिति रही. सभी ने एक स्वर में प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए व्यापक सहयोग और भागीदारी का आश्वासन दिया. बैठक के अंत में अध्यक्ष आलोक कुमार ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और 27 मई को समाहरणालय पहुंचने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है