पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा
प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय.
मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद के लिए चिरप्रतिक्षित मांग है. इससे जिले के विकास की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. हजारों बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है. सूर्य नगरी का विकास जुड़ा हुआ है. हर हाल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण देव के पातालगंगा में ही होगा और यह गारंटी है. बारुण के दुधैला में मेडिकल कॉलेज निर्माण की जो बात हो रही है, वह सही नहीं है. खुद मुख्यमंत्री ने पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज निर्माण को हरी झंडी दी है और 400.29 करोड़ की स्वीकृति भी मिली है. यह बातें रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान पार्षद राजन कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष रणवीर नंदन, अंजनी कुमार सिंह के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल से भी मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर चर्चा की. तमाम लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि पातालगंगा में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने न्यास समिति अध्यक्ष से भी बात की, तो उन्होंने पातालगंगा में ही मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया पूरी होने की बात कही. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने उनके समक्ष ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है. सीएम ने कहा कि जिस जगह पर मेडिकल कॉलेज के लिए शिलान्यास हुआ और कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी, उसी जगह पर निर्माण होगा. कैबिनेट स्वीकृति में स्पष्ट रूप से लिखा है कि पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए 400.29 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गयी है. ऐसे में किंतु-परंतु का कोई सवाल ही नहीं उठता है. पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि उन्होंने शशि चौरसिया के साथ औरंगाबाद के डीएम से भी बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि जो अड़चनें थीं, उसे लगभग दूर कर लिया गया है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण पातालगंगा में ही होगा. प्रेसवार्ता के दौरान जदयू नेता सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है