23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंचाई संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंत्री से की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के छह-सात पंचायत और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के एक-दो पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो किसान का खेती कार्य के लिए सिंचाई का एकमात्र साधन होलया पइन (नदी) है

औरंगाबाद नगर. सिंचाई संघर्ष समिति नवीनगर दक्षिणी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने लघु संसाधन सिंचाई मंत्री सह औरंगाबाद प्रभारी मंत्री संतोष सुमन से सर्किट हाउस में मुलाकात कर सिंचाई समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. समिति के मुख्य संरक्षक विजय कुमार सिंह, सचिव संजीव सिंह, उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह उर्फ भूलन सिंह, संगठन सचिव आकाश कुमार सिंह, राहूल सिंह, हम के नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष नीतीश सिंह आदि ने मंत्री को बताया कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के छह-सात पंचायत और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के एक-दो पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो किसान का खेती कार्य के लिए सिंचाई का एकमात्र साधन होलया पइन (नदी) है. इसमें भारी बारिश होने में ही पानी आता है, जबकि वर्षभर में मुश्किल से 20-25 दिन ही पानी का ठहराव हो पाता है. इसका पानी पुनपुन में गिरकर जाया हो जाता है. सिंचाई के लिए जरूरत के दिनों में बारिश का पानी नहीं होने पर इसमें पानी नहीं आने की वजह से किसानो का फसल खराब हो जाता है. होलया नदी में लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से निरंतर पानी की व्यवस्था करवाने की पहल की जरूरत है. मंत्री ने समिति के पदाधिकारियों से पूरी वस्तुस्थिति की जमीनी जानकारी पाकर विभागीय पदाधिकारियों को सार्थक कदम उठाने का निदेश दिया. मौके पर हम पार्टी के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह, झारखंड के प्रभारी सुनील चौबे, छात्र जिला अध्यक्ष राहूल सिंह, नवीनगर के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश सिंह, सिमरी धमनी के मुखिया प्रतिनिधि संतोष गौतम, सरयू राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel