गोह. गोह थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव निवासी 45 वर्षीय बड़े चंद्रवंशी की मौत संदिग्ध हालात में हो गयी. बुधवार की दोपहर वे किसी आवश्यक कार्य से मीरपुर गांव गये थे, लेकिन कुछ ही घंटे बाद उनका शव मीरपुर और भुरकुंडा के बीच सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर दो बजे किसी राहगीर ने उन्हें सड़क किनारे अचेत अवस्था में देखा और तत्काल गांव में सूचना दी. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो बड़े चंद्रवंशी की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही गोह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस की माने तो मौत के कारणों का फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है. इधर गांव में घटना को लेकर शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है