औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के टिकरी रोड में मिनी बिगहा स्थित एसडी हॉस्पिटल के पास बदमाशों ने एक पुलिस पदाधिकारी के बेटे को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान 19 वर्षीय हर्षित राज के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार रात की है. फिलहाल वह शहर के कर्मा रोड स्थित पुलिस लाइन के पास भास्कर नगर में रहता है. उसके पिता मिथिलेश सिंह झारखंड पुलिस में वरीय पदाधिकारी हैं. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गयी. किसी ने घटना की सूचना परिजनों को दी तो परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और खून से लथपथ हर्षित को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हर्षित की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि अपराधियों ने हर्षित के पेट, पीठ और माथे पर चाकू से हमला किया है. जख्मी हर्षित के भाई निखिल कुमार ने बताया कि पूर्व से ही गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है. हर्षित वीडियोग्राफी का काम करता था. शुक्रवार को किसी ने उसे बुकिंग के बहाने फोन कर मिनी बिगहा बुलाया. पहले से ही घात लगाए चार-पांच बदमाशों ने उस पर अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने हर्षित को पहले चाकू मारा, फिर बेल्ट और डंडे से पीटा. इसके बाद हर्षित घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. घटना का अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये. इधर, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली है. जख्मी की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है. फर्द बयान या आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है