जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार का दिखा अभाव
दाउदनगर. डीएम के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मिशन जिंदगी कार्यक्रम के तहत अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिला स्तर से आई टीम ने रक्त संग्रह किया. अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने बताया कि 18 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है, जिसे सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शांता कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, डॉ राणा विनोद सिंह, बीसीएम अमृता कुमारी, एकाउंटेंट सुनील कुमार आदि उपस्थित थे. 18 लोगों ने पहुंचकर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोगी कल्याण समिति के सदस्य अभिनव कुमार, भाजपा के दाउदनगर नगर मंडल अध्यक्ष श्याम पाठक, शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष संजय पाठक, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष राज पाठक, जदयू प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शांता कुमारी ने कहा कि कोशिश की गयी है कि अधिक से अधिक लोग स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करें. रक्तदान करने से किसी की जान बचा सकते हैं. आपका रक्त विशेष परिस्थिति में किसी के काम आ सकता है. हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए.शिविर में प्रचार-प्रसार का दिखा अभाव
हालांकि, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के प्रचार -प्रसार का अभाव देखा गया. रक्तदान शिविर के दौरान सक्रिय रूप से सिर्फ एनडीए के नेता ही देखे गये. अन्य कोई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी संगठन के लोग नहीं देखे गये. स्वयं एनडीए नेताओं ने कहा कि प्रचार-प्रसार का अभाव दिख रहा है. डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के पूर्व क्षेत्राधीन आशा, एएनएम के माध्यम से क्षेत्र में सर्वे करा कर रक्तदान के लिए स्वैच्छा आवेदन पत्र प्राप्त करने की बात कही गयी थी, ताकि रक्तदान शिविर के दिन कम से कम सौ यूनिट ब्लड संग्रहण किया जा सके. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन के संबंध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया था, ताकि रक्तदान शिविर के दिन अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर रक्तदान करें. लेकिन प्रचार प्रसार का अभाव देखा गया. जदयू प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार कराया जाना चाहिए था, ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान शिविर में पहुंच सके. माइक से भी प्रचार- प्रचार नहीं कराया गया और न ही लोगों को जागरूक किया गया. ऐसा लगता है कि सिर्फ कुछ लोगों को व्हाट्सएप पर सूचना देकर छोड़ दिया गया, जिसके कारण कम संख्या लोग रक्तदान करने पहुंचे. यदि व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाता तो रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ सकती थी. भाजपा नगर अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम पाठक ने कहा कि रक्तदान शिविर के बारे में व्यापक प्रचार -प्रसार एवं जागरूकता का अभाव देखने को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है