औरंगाबाद शहर.
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में न्याय चला आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंड परिसर में मोबाइल लोक अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्राधिकार की सचिव तान्या पाटेल ने बताया कि दो से चार जुलाई तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. बताया कि दो जुलाई को मदनपुर, रफीगंज, देव प्रखंड परिसर में दाखिल खारिज, बैंक ऋण, बीमा कंपनी व अन्य सुलहनीय एवं पूर्व विवाद से संबंधित मामलों का निस्तारण मदनपुर प्रखंड परिसर में सुबह 11 से तीन बजे तक किया जायेगा. इसी तरह तीन जुलाई को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय से संबंधित सुलहनीय लंबित वाद, औरंगाबाद अनुमंडल न्यायालय के लंबित वाद औरंगाबाद, कुटुंबा, नवीनगर प्रखंड से संबंधित दाखिल खारिज, बैंक ऋण बीमा कंपनी एवं अन्य सुलहनीय व पूर्व विवाद का निस्तारण औरंगाबाद प्रखंड परिसर में किया जायेगा. वहीं, चार जुलाई को दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय से संबंधित सुलहनीय लंबित वाद, अनुमंडल न्यायालय से लंबित वाद दाउदनगर, ओबरा, गोह, हसपुरा प्रखंड एवं अंचल से संबंधित वादों का निस्तारण दाउदनगर प्रखंड परिसर में किया जायेगा. उक्त सभी आयोजन संबंधित प्रखंड परिसर में किया जायेगा. सचिव ने जिले वासियों से यह अपील की है कि इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें. क्योंकि, यह लोक अदालत उनके नजदीकी प्रखंड परिसर में लगेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है