स्थानीय कलाकारों और छात्र छात्राओं को प्रतिभा निखारने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा मंच प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर जनेश्वर विकास केंद्र तथा बासमती सेवा केंद्र की संयुक्त बैठक गुरुवार को हुई. बैठक बासमती-जनेश्वर पुस्तकालय भवन चैनपुर में केंद्र के उपाध्यक्ष पुरंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता और सह सचिव शिक्षक संतोष कुमार सिंह के संचालन में संपन्न हुई. जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पहले की तरह इस वर्ष भी दुनिया के सभी माता-पिता के सम्मान में मातृ-पितृ वंदन महोत्सव 11 जुलाई को चैनपुर में आयोजित किया जायेगा. इसकी शुरुआत देवी-देवता और माता-पिता पूजन से किया जायेगा. इसके बाद महोत्सव का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्धारा कराया जायेगा. तत्पश्चात माता-पिता के महत्व पर संगोष्ठी का कार्यान्वयन होगा. इसके बाद माता-पिता की भक्तिभाव से सेवा करने वाले संतानों और सास-ससुर की सेवा करने वाली बहूओं को श्रवण कुमार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही जिलेभर में आयोजित सभी महोत्सव के दो-दो सक्रिय सदस्यों को भी सम्मानित करने की योजना है. बाद में छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित कर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. रात में जिले के नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम प्रायोजक विधि से कार्यान्वित कराया जाएगा. अंतिम रूपरेखा अगली बैठक में तय करने का निर्णय लिया गया. मुख्य अतिथि और जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह ने कहा कि आज के दौर में माता-पिता के सम्मान में महोत्सव करने से समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा. इसे सभी मिलकर इस महोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनायें. बैठक में पुस्तकालय अध्यक्ष पारसनाथ सिंह, जन विकास परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रामजन्म सिंह, भरत सिंह, बासमती सेवा केंद्र के सह सचिव शिक्षक संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुनील सिंह , राकेश कुमार सिंह, आजाद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है