26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरानी दुकानों को तोड़कर नगर पर्षद बनवायेगी मार्केट कॉम्पलेक्स

बोर्ड की बैठक में हो चुकी है चर्चा, कागजी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में

बोर्ड की बैठक में हो चुकी है चर्चा, कागजी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

नगर पर्षद दाउदनगर के मुख्य द्वार के आस-पास की सभी दुकानों को तोड़कर नगर पर्षद द्वारा मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण कराये जाने की योजना है. इसकी तैयारी शुरू है. पिछले कई वर्षों से इसके बारे में चर्चा होती रही थी. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में भी इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जा चुका है. सूत्रों से पता चला कि भव्य और सुसज्जित मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने की योजना है. डिजाइन व स्टीमेट बनाया जा चुका है. नगर पर्षद रोड के दोनों तरफ मिलाकर 33 दुकानें बनायी जायेगी. प्रति दुकान क्षेत्रफल 10 गुणा 12 फुट होगा. उत्तर की ओर फुटपाथ के लिए तीन फुट और दक्षिण की ओर दुकानों में फुटपाथ के लिए पांच फुट जमीन छोड़े जाने की योजना है. स्टीमीट बन चुका है. फाइनल होना बाकी है. नगर पर्षद रोड के दोनों तरफ की जमीन पर दुकानें बनी हुई है. ये दुकानें लगभग पांच-छह दशक पहले बंदोबस्त की गयी थी, जिसकी मरम्मत तक नहीं करायी जाती. वर्तमान में करीब दो दर्जन दुकानें हैं. अधिकांश की हालत जर्जर है. ऐसी भी शिकायत सुनने को मिलती है कि कुछ बंदोबस्तधारकों ने अपनी बंदोबस्त वाली दुकानों को किराये पर भी लगा रखा है. कई स्थानों पर दुकानें बनी हुई है, तो कई स्थानों पर गुमटियां लगी हैं. बंदोबस्ती में भी असमानता दिखती है.

मार्केट कॉम्पलेक्स के बन जाने से राजस्व की होगी प्राप्ति

मार्केट कॉम्पलेक्स के बन जाने से दुकानों की संख्या में भी वृद्धि होगी और नगर पर्षद को राजस्व के रूप में एक बेहतर आय होने की संभावना है. पहले जो जगह दुकानदारों को बंदोबस्त की गयी थी, उनमें से तो कई स्थानों पर गुमटियां भी लगी हुई है तो कई स्थान पर दुकानें बनी हुई है. पुराने रेट पर ही राजस्व की प्राप्ति हो रही है. नये सिरे से नयी दुकानें बनाकर बंदोबस्त करने से नगर पर्षद को एक बेहतर आय की प्राप्ति भी हो सकती है.

क्या कहती हैं मुख्य पार्षद

मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने बताया कि नगर पर्षद रोड में स्थित दोनों ओर की पुरानी दुकानों को तोड़कर नये दुकान बनाये जाने की योजना है. नये दुकान बनाकर प्राथमिकता के आधार पर पहले बंदोबस्त धारकों को ही दुकानें दी जायेगी. उसके बाद दूसरे पर विचार किया जायेगा. इसकी कागजी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel