22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगायेगी नगर पर्षद, कवायद शुरू

दाउदनगर के आठ स्थानों पर कैमरा लगाने का निर्देश प्रशासन ने नगर पर्षद को दिया

दाउदनगर के आठ स्थानों पर कैमरा लगाने का निर्देश प्रशासन ने नगर पर्षद को दिया

दाउदनगर. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर पर्षद क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है. शहर में अभी पांच स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से प्रशासन द्वारा निगरानी की जा रही है. इन स्थानों में भखरुआं मोड़, लखन मोड़, मौलाबाग, मगध होटल के पास व रसूलबाग कब्रिस्तान के समीप का इलाका शामिल हैं. इन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी थाना स्तर से की जाती है. अब अन्य चिह्नित स्थानों पर कैमरे लगाये जायेंगे. वैसे आठ स्थानों को प्रशासन द्वारा चिह्नित किया गया है. सूत्रों से जानकारी मिली कि दाउदनगर के आठ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का अनुरोध प्रशासन द्वारा नगर पर्षद से किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराध नियंत्रण, अवैध खनन की रोकथाम, मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के सफल क्रियान्वयन एवं यातायात व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सर्वे करते हुए जिले के थाना क्षेत्रों के चिह्नित स्थलों की सूची एसपी द्वारा डीएम को भेजी गयी थी, जिसके आलोक में संबंधित नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया था. इन स्थानों में दाउदनगर का पासवान चौक, मौलाबाग नहर मोड़, सोनार पट्टी इलाका, गुलाम सेठ चौक, प्रमोद सिंह चौक, सिनेमा हॉल के पास, सिपहां के पास और मौला बाग ब्लॉक मोड़ शामिल हैं. इन स्थानों पर तो नगर पर्षद सीसीटीवी कैमरा लगायेगी ही, इसके साथ ही शहर के अन्य स्थानों को भी चिह्नित किया जा रहा है. वैसे इसकी कवायद शुरु हो गयी है.

शहीद प्रमोद सिंह चौक के पास का सीसीटीवी कैमरा खराब

सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा दाउदनगर-नासरीगंज रोड व दाउदनगर-बारुण रोड स्थित शहीद प्रमोद सिंह चौक के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. करीब एक वर्ष से भी अधिक समय से खराब पड़ा है. एक बिजली पोल पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया गया था. उसका स्क्रीन वहीं पर एक दुकान में लगा था, जहां उसे इंस्टॉल किया गया था. पहले तो सीसीटीवी कैमरे का उसकी स्क्रीन तक जाने वाला तार टूट गया, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया . राहत की बात यह है कि इस स्थान पर भी नया सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए चिह्नित किया गया है और अब यहां पर भी नया सीसीटीवी कैमरा लगेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि और नया किन-किन स्थानों को सी

क्या कहती हैं मुख्य पार्षद

प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर नगर पर्षद सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेा. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नगर पर्षद द्वारा अन्य स्थान भी चिह्नित करने का निर्णय लिया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इस बिंदु पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी.

अंजलि कुमारी, मुख्य पार्षदB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel