22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष गहन पुनरीक्षण में 159977 मतदाताओं के कटे नाम, दावा आपत्ति शुरू

उप निर्वाचन आयुक्त ने की विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा, दिये निर्देश कटे मतदाताओं में 53376 मृत, 20732 स्थानांतरित व 66605 स्थायी रूप से दूसरी जगह हो गये शिफ्ट

उप निर्वाचन आयुक्त ने की विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा, दिये निर्देश

कटे मतदाताओं में 53376 मृत, 20732 स्थानांतरित व 66605 स्थायी रूप से दूसरी जगह हो गये शिफ्टऔरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को की गयी. भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने जिला निर्वाचन कार्यालय में बैठक की. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी व समस्त निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी. बैठक में इपी रेशियो, जेंडर, युवा मतदाता, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं, गणना प्रपत्र व मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गयी व महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये गये. निर्वाचन कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता व व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उप निर्वाचन आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, यह सुनिश्चित किया जाये. इस दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्राप्त गणना प्रपत्र की स्थिति तथा 2003 में जन्मे मतदाताओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी गयी कि 1927443 मतदाताओं में से 540009 मतदाता 2003 के बाद जन्मे हैं, जिनकी पहचान कर सूची में अंकन किया गया है. प्राप्त गणना प्रपत्रों की संख्या 1767465 रही. वहीं 159978 फॉर्म विभिन्न कारणों से अपूर्ण व अस्वीकृत घोषित किये गये, जिनमें मुख्यतः अनुपस्थित, अन्यत्र स्थानांतरित या पहले से ही नामांकित शामिल है. यह विशेष समीक्षा बैठक आगामी निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ज्ञात हो कि जिले में 27 जुलाई तक चले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 159977 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है. जो कुल मतदाताओं का 8.30 प्रतिशत है. जिन मतदाताओं का नाम काटा गया है कि उनमें 53376 वोटर मृत पाये गये. 20732 स्थानांतरित तथा 66605 स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो गये हैं. हालांकि, शनिवार से दावा आपत्ति दर्ज की जायेगी. जिन मतदाताओं का नाम कटा है या दूसरी जगह दर्ज हो गया है तथा गलत हो गया है तो निर्धारित तिथि तक दावा आपत्ति दर्ज की जायेगी. संभव है दावा आपत्ति के बाद मतदाताओं की संख्या कुछ और बढ़ेगी.

राजनीतिक दलों को सौंपा गया मतदाता सूची का प्रारूप

औरंगाबाद शहर.

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयी. बैठक में मतदान केंद्रों के अंतिम प्रकाशन एवं निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन की हार्डकॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (पेनड्राइव सहित) तथा वैसे निर्वाचक की सूची जिनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में नाम नहीं है उसकी सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया गया. अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में निर्वाचक सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग करने की अपील की गयी. बैठक में उपस्थित राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जदयू के प्रखंड महासचिव सह जिला कार्यकारिणी सदस्य रितेश कुमार सिंह, भाजपा के कार्यालय प्रभारी रंजीत कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, मुनारीक राम, धनपत ठाकुर, सीपीआइ जिलाध्यक्ष कपिल कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अमर उजाला, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel