गोह.
बंदेया थाना क्षेत्र स्थित चपरा गांव से नक्सली गतिविधियों की एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां तालाब में मछली पालन करने वाले किसान गया पासवान को अज्ञात नक्सली ने लेवी की मांग करते हुए धमकी भरा पर्चा थमा दिया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि घटना बीती रात की है. चेहरा ढके एक अज्ञात नक्सली चुपचाप गया पासवान के पास पहुंचा और उसके हाथ में एक पर्चा थमा दिया. पर्चे में साफ तौर पर लिखा था कि लेवी की रकम नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है. गया पासवान ने इस संबंध में बंदेया थाना में अपनी लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात नक्सली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने केस को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और नक्सली की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिये गये है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और ग्रामीणों से अपील की गयी है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. वहीं, मछली पालक किसान गया पासवान और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. यह घटना नक्सली गतिविधियों के फिर से सिर उठाने के संकेत के रूप में देखी जा रही है, जिसे लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है