23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरे दिन भी एनएच 139 रहा जाम

जिले के बॉर्डर पर रोके जा रहे ट्रक, जाम हटाने उतरा प्रशासन, विधायक ने डीएम को लिखा पत्र

जिले के बॉर्डर पर रोके जा रहे ट्रक, जाम हटाने उतरा प्रशासन, विधायक ने डीएम को लिखा पत्र

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

एनएच 139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर बालू के वाहनों के कारण लगातार तीसरे दिन भी दाउदनगर के पटना रोड में केरा से शमशेर नगर-ठाकुर बिगहा तक व तरारी से डीएवी के आगे तक भीषण जाम का नजारा देखने को मिला. जाम इस कदर बढ़ गया कि जाम को हटवाने और ट्रैफिक रेगुलेशन के लिए स्वयं एसडीओ अमित राजन, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज जिला खनन पदाधिकारी के साथ सड़क पर उतर पड़े. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव व थानाध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. काफी मशक्कत के बाद सड़क पर खड़े दो लेन के वाहनों को एक लेन में कराया गया. नहर रोड को खाली कराया गया. एनएच 139 पर लगे वाहनों के चालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि एक ही लेन में वाहन लगाना है. दूसरे लेन में वाहन नहीं लगना चाहिए. कई घंटे तक प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस ने इसके लिए अभियान चलाया. एसडीपीओ ने बताया कि औरंगाबाद जिले में बालू का रेट कम हो जाने के कारण अचानक से ट्रकों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गयी है. इसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्था प्रभावित हुई है. अरवल, भोजपुर समेत अन्य जिलों की अपेक्षा जिले में बालू का रेट कम है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद-अरवल और औरंगाबाद-रोहतास बॉर्डर पर दूसरी ओर से आने वाले ट्रकों को रुकवा दिया गया है. अभी जितने वाहन दाउदनगर में सड़क पर या डंपिंग स्थल पर लगे हुए हैं, उनके निकलने के बाद ही उन वाहनों को आने दिया जायेगा.

जाम से परेशान रहे यात्री

दूसरी ओर, डंपिंग स्थल से बालू उठाव की शुरुआत होने के बाद तीसरे दिन भी एनएच 139 पर औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर यात्रा करने वाले यात्री भीषण जाम की समस्या के कारण पूरी तरह परेशान रहे. औरंगाबाद से पटना तक जाने वाले लोगों को दाउदनगर में मुख्य रूप से दो स्थानों पर भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है. व्यावसायिक वाहन से लेकर निजी एवं अन्य वाहन भीषण जाम में फंसे रहे. लोगों का कहना है कि बालू का उठाव करने वाले पहुंचने वाले ट्रक चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से दो लेन में वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर दिया जा रहा है. एनएच की चौड़ाई वैसे भी काफी कम है. आम दिनों में भी एक साथ दो वाहनों का आवागमन बहुत मुश्किल से होता है. ऐसी स्थिति में सड़क पर भी दो लेन पर वाहनों के खड़ा कर दिये जाने और बेतरतीब तरीके से वाहन लगा दिये जाने के कारण सड़क की चौड़ाई काफी काम खाली बच रही है. बालू के ट्रकों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण सड़कों पर दबाव बढ़ गया है. इससे जाम लग जा रहा है. प्रशासन द्वारा ट्रैफिक रूट प्लान नहीं किया गया. इससे जाम की समस्या और बढ़ गई. सड़क की कम चौड़ाई भी जाम का एक कारण है. इसके कारण जाम का सामना करना पड़ रहा है.दोनों ओर से आवागमन करने वाले छोटे-बड़े वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बाइक सवार तक का चलना मुश्किल हो जा रहा है. राजद नेता एवं दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद अकबरपुर निवासी अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव ने कहा कि छह से सात किलोमीटर की दूरी तय करने में भी दो से ढाई घंटे लग जा रहे हैं.जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सकारात्मक उपाय किए जाने चाहिए. इधर, विधायक ऋषि कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर एनएच 139 पर लगने वाले सड़क जाम को मुक्त एवं नियंत्रित करने के लिए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel