मुखिया के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था पद, चंदा पंचायत में सरपंच के लिए भी चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ ओबरा. अमिलौना पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को मुखिया पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी मो युनूस सलीम ने बताया कि पंचायत के मुखिया डॉ तारकेश्वर प्रसाद द्वारा अगस्त 2024 में मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से मुखिया का पद रिक्त हो गया था. उप मुखिया द्वारा पंचायत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा था. अंतत: विभाग द्वारा पंचायत में मुखिया पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गयी. इसके तहत 14 जून से 20 जून तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. इधर मुखिया पद से रामबचन राम और दिनेश राम ने नामांकन का पर्चा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर दाखिल किया. दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. बीडीओ ने बताया कि नौ जुलाई को मतदान कराया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. इधर, चन्दा पंचायत से सरपंच पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. ज्ञात हो कि 12 जून 2024 को चंदा पंचायत के सरपंच नीलम देवी की मौत लू लगने से हो गयी थी. तब से सरपंच का पद खाली था. अब उस पद के लिए भी चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इधर, नामांकन के दौरान विजय यादव, अजय यादव, सुजीत मेहता ,बिजेंद्र यादव, हीरा चौधरी, सुनील ठाकुर, सूरज नारायण प्रसाद यादव, सिकंदर उर्फ विधायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है