21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 केंद्रों पर हुई कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा, अभ्यर्थियों में रहा उत्साह

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और जायजा लिया

औरंगाबाद शहर . जिले के 20 केंद्रों पर रविवार को विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न करायी गयी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और जायजा लिया. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह दिखा. रिपोर्टिंग टाइम से भी काफी पहले से अभ्यर्थी अपने केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. इसके बाद गेट पर सघन जांच के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा के सुचारू एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सभी सुविधाएं जैसे बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी, परीक्षा कक्ष, परीक्षा सामग्री, परीक्षार्थियों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इधर, अभ्यर्थियों ने कहा कि इस परीक्षा का काफी इंतजार था. परीक्षा का फॉर्म काफी पहले भरवाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel