औरंगाबाद न्यूज : शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी शोभायात्रा संपन्न कराने पर दिया पुरस्कार
फोटो- 22- डीएम को सम्मानित करते सदस्यऔरंगाबाद शहर.
शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पूजा व शोभायात्रा संपन्न कराने पर श्रीसरस्वती सुशोभित समिति ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मानित किया. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को प्रतीक चिह्न आदि देकर सम्मानित किया. ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने बताया कि सात अप्रैल को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें प्रशासन का सहयोग समिति से भरपूर सहयोग मिला. इसके कारण शांति व्यवस्था कायम रही और कार्यक्रम सफल रहा. समिति के सचिव सचिन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशासन के आला अधिकारियों की शोभायात्रा को सफल करने में भरपूर मदद की एवं सभी राम भक्तों को पेयजल सहित अन्य सेवा देकर कार्यक्रम को सफल करने में अहम भूमिका रही. समिति के सदस्यों ने डीएम के साथ अनुमंडल पुलिस अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अंग वस्त्र और श्रीराम जी का प्रतीक चिह्न देखकर सम्मानित किया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार, समिति के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, सह सचिव संजीव कुमार, वरीय सदस्य सुदेश्वर पासवान, पंचम कुमार, कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश, कार्यक्रम प्रमुख प्रभात कुमार, मीडिया प्रभारी अजय कुमार, अनिकेत कुमार, विशाल कुमार, प्रभुनंदन कुमार, सुजीत कुमार, निखिल कुमार, उज्ज्वल कुमार, अतुल कुमार, संजू कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता, शिवनाथ गुप्ता, राजेश कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है