औरंगाबाद ग्रामीण. देव प्रखंड के गोजराया गांव में जमीन विवाद में पटीदारों से झगड़ा के बाद 70 वर्षीय वृद्ध ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. घायल वृद्ध की पहचान उक्त गांव निवासी मुसाफिर राम के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल वृद्ध ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके पटीदारों द्वारा हमेशा तंग किया जाता है. गांव में जो बेहतर जमीन था उस जमीन को पटीदारों ने रख लिया और नाले पर की जमीन उसे दे दी. वृद्ध ने बताया कि जिस मकान में अभी वह अपने परिजनों के साथ रहता है उस मकान से पाटीदार उसे हटा रहे है. इधर, मंगलवार की दोपहर पटीदारों से विवाद हुआ. पटीदारों द्वारा जबरदस्ती उसे मकान से भगाया जा रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. आवेश में वृद्ध मुसाफिर राम अपने घर में गया और जहरीला पदार्थ खा लिया. हालांकि, वृद्ध ने कौन सी दवा का सेवन किया इसकी जानकारी किसी को नही है. जब घटना की सूचना परिजनों को हुई तो उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है