22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहर में तीन शव होने की सूचना पर 18 घंटे तक नहर में पानी को रखा बंद, दो शव हुए बरामद

नवीनगर से लेकर हुसैनाबाद थाने तक की पुलिस रही परेशान, जल प्रवाह थमने से सिंचाई प्रभावित कृषि कार्य ठप

नवीनगर से लेकर हुसैनाबाद थाने तक की पुलिस रही परेशान, जल प्रवाह थमने से सिंचाई प्रभावित कृषि कार्य ठप औरंगाबाद/कुटुंबा. उत्तर कोयल मुख्य नहर में एक ही साथ तीन-तीन शव होने की सूचना पर बराज का गेट डाउन कर पानी बंद रखा गया. हालांकि, नहर का जल प्रवाह बंद होने से खेतों की सिंचाई प्रभावित हुई. जानकारी के अनुसार, बुधवार को झारखंड पुलिस को नहर में एक महिला को डूबने की सूचना मिली थी. इसके पश्चात हुसैनाबाद व हैदरनगर से लेकर मोहम्मदगंज की पुलिस तुरंत हैरत में आयी. शव को ढूंढ़ने के लिए वहां की पुलिस ने जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से संपर्क कर नहर को बंद करवाया. इसके बाद 18 घंटे तक नहर को बंद रखा गया. हालांकि, इस बीच शव को पता लगाने के लिए झारखंड से लेकर नवीनगर की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इधर, नवीनगर के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी व बारा गांव के बीच से कोयल मुख्य नहर से एक 30 वर्ष के अज्ञात युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या युवक की हत्या प्रतीत होता है. हुसैनाबाद के थानाध्यक्ष अफजल अंसारी ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के देवान बिगहा गांव के समीप से 50 वर्षीया महिला का शव बरामद कर लिया गया है. ऐसे इस बात की चर्चा चल रही है कि रील बनाने के दौरान एक किशोर बिहार-झारखंड के बॉर्डर एरिया स्थित 103 से आरडी के समीप नहर में गिरकर तेज जल प्रवाह के साथ बह गया है. ऐसे हुसैनाबाद की पुलिस घटना की पुष्टि नहीं कर रही है. बराज के एग्जीक्यूटीव इंजीनियर विनीत प्रकाश ने बताया कि शव बरामद होने के बाद शुक्रवार की सुबह 9:45 बजे से मुख्य नहर का संचालन पुनः शुरू कर दिया गया है. फिलहाल बराज से 1500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता गजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि भीम बराज मोहम्मदगंज में पानी की कमी नहीं है. वाटर पौंड लेबल मेंटन करने के बाद 36 हजार पानी डाउन साइड में डिस्चार्ज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel