दाउदनगर.
दाउदनगर प्रखंड की चार पंचायतों में अलग-अलग पदों के लिए हो रहे पंचायत उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने तक कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. अंतिम दिन कुल तीन उम्मीदवारों ने प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. कनाप पंचायत के वार्ड संख्या 12 से रविरंजन पटेल ने वार्ड सदस्य, शमशेरनगर पंचायत के वार्ड संख्या सात से पंच पद के लिए टिंकू कुमार, चौरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 से पंच पद के लिए अशरफ मंसूरी ने नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले मनार पंचायत के वार्ड छह में वार्ड सदस्य पद के लिए ममता देवी एवं ललन प्रसाद ने नामांकन किया है. नामांकन पत्रों की जांच 23 जून को की जायेगी, जिसके बाद वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जायेगा. इसके उपरांत नाम वापसी की प्रक्रिया होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है