ओबरा.
खुदवां थाना क्षेत्र के कलेन गांव से पुलिस ने 32 लीटर देसी शराब के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति एमपी कुमार, पौथू थाना क्षेत्र के पाठक बिगहा का निवासी है. साथ ही एक बाइक जब्त की गयी. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब लेकर कलेन गांव की तरफ से आ रहा है. मौके पर घेराबंदी कर शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है