राज्य आयुष समिति व जिला प्रशासन तत्वावधान में खेल भवन में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य आयुष समिति एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से गांधी मैदान स्थित खेल भवन में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग व्यक्ति को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन एवं आत्मिक शांति भी प्रदान करता है. स्वस्थ नागरिक ही सजग मतदाता बनते हैं और यही सजगता हमारे लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह हर नागरिक की लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे निर्वाचन आयोग के प्रपत्र-6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं. यह कार्य ऑनलाइन या अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के माध्यम से भी किया जा सकता है. सही तरीके से आवेदन देने के 15 दिनों के भीतर नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम में सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. शहर की महिलाओं, प्रबुद्ध लोग एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. शिविर में भरथौली उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक संतन कुमार सिंह एवं योग शिक्षिका नीतू कुमारी ने योगाभ्यास कराया. कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन शाखा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलायी गयी. अंत में सभी उपस्थित लोगों विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया गया कि वे स्वयं भी मतदाता बनें और अपने आसपास के लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है