21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात : बृजभूषण

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व सांसद व भाजपा नेता मीडिया से हुए रू-ब-रू

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व सांसद व भाजपा नेता मीडिया से हुए रू-ब-रू प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व सांसद व भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए और विभिन्न मुद्दों पर बात की. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे. जातीय जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर हौवा बनाया जा रहा है. जैसे जनगणना के बाद बम फूटेगा और सारे सवर्ण देश से बाहर हो जायेंगे. अलग से देश बनेगा. उन्होंने कहा कि यह मांग पहले बिहार और उत्तर प्रदेश से शुरू हुई. अब हौवा बनाया जा रहा है. होने दीजिए जातीय जनगणना और फूटने दीजिए बम और देखते हैं, हमें कहां जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वे सर्वसमाज की बात करते हैं और सर्व समाज के नेता हैं. राजपूत का नेता कहने से उन्हें दुःख होता है. ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि इसकी सफलता और संघर्ष विराम के बाद किंतु-परंतु की राजनीति हो रही है. ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात है. इसे लेकर सारे दलों के नेताओं ने सरकार का साथ दिया. किसी तरह की किंतु-परंतु की राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन संघर्ष विराम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रोज बयानबाजी को लेकर किंतु-परंतु की राजनीति की जा रही है. कुछ लोगों को लगता है कि संघर्ष विराम नहीं होना चाहिए. जो लोग मानते हैं कि विराम ही सभी समस्या का हल है. ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि 1971 में जब 92 हजार पाकिस्तानी सैनिक युद्ध बंदी बना लिये गये थे, तो उस वक्त युद्ध बंदियों को छोड़ने के मामले पर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेने की शर्त क्यों नहीं लगायी. उस वक्त कह देते कि या तो पीओके दो तभी सैनिक मिलेंगे, लेकिन उस वक्त ऐसा क्यों नहीं कहा. धारा 370 पर भी चर्चा की. पहलगाम हमला हुआ तो हमारी सरकार ने सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी. कई आतंकी मारे गये. भाजपा नेता ने खुद पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के सवाल पर कहा कि इसपर अब कुछ कहने की जरूरत नही है लेकिन पूरे देश की जनता को बताना चाहता हूं कि महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न कानूनों का भारी दुरूपयोग हो रहा है. इससे पूरा देश परेशान है. इन कानूनों को संरक्षण के लिए गया गया था न कि दुरुपयोग के लिए. प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता अश्विनी कुमार सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, मनीष पाठक, अशोक सिंह आदि मौजूद थे. प्रेस वार्ता के पूर्व वे देव पहुंचे और सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel