ओबरा. प्रखंड की कंचनपुर पंचायत स्थित घटारो गांव में शनिवार की रात युवा क्रिकेट क्लब घटारो के तत्वावधान में टूर्नामेंट का फाइनल मैच नरसन व बंशी बिगहा टीम के बीच खेला गया. नरसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 37 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी बंसी बिगहा की टीम ने दो विकेट रहते 38 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैन ऑफ द मैच बंसी बिगहा की टीम के सुजीत कुमार को तथा मैन ऑफ द सीरीज नरसन के अंकित कुमार को दिया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी अलख निरंजन यादव ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया. युवा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डॉ रौशन प्रजापति ने अतिथियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा की युवा क्रिकेट क्लब घटारो के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट से प्रतिभाओं को तराशने का काम किया गया. ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारे का माहौल कायम होता है. युवाओं को खेलने का एक मंच प्राप्त होता है. खिलाड़ी खेल के दौरान आपसी रिश्ते का ध्यान रखे. हार-जीत मायने नहीं रखता. बेहतर खेलने वाला ही जीतता है. हार से भी खिलाड़ियों को सबक मिलता है. मौके पर विकास प्रजापति, सचिन कुमार, सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, संदीप कुमार, निहोरा सिंह, चंदन कुमार,संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है