23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेतृत्व व कौशल विकास के साथ डिजिटल साक्षरता की मिली जानकारी

माय भारत लीडरशिप बूट कैंप के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

माय भारत लीडरशिप बूट कैंप के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.

शहर के कर्मा रोड स्थित एक होटल में मेरा युवा भारत की ओर से माय भारत लीडरशिप बूट कैंप के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने नामित प्रशिक्षक मनीष कुमार (ट्रेनर), सुनील कुमार एवं पारिजात त्रिपाठी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के राजनीतिक भविष्य को आकार देने में एक लाख युवाओं को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के साथ भविष्य के युवा नेताओं के बूटकैंप के कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर उतारने, युवा नेताओं को पहचानने, प्रशिक्षित करने और उनका पोषण करने के लिए एक संरचित मंच के रूप में नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देना है. मेरा युवा भारत द्वारा 12 से 14 जुलाई तक भावी युवा नेता बूटकैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें औरंगाबाद जिले के 35 युवा आवासीय प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं. प्रशिक्षक मनीष कुमार, सुनील कुमार एवं पारिजात त्रिपाठी की ओर से भी चर्चा की गयी. विभिन्न फ्लैगशिप स्कीम्स, करियर गाइडेंस, व्यक्तित्व व कौशल विकास, योग एवं मेडिटेशन, वॉलंटरी एक्शन एवं यूथ आइकॉन से संवाद आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही युवाओं के बीच युवा संवाद का भी आयोजन किया जायेगा. इसके बाद प्रशिक्षक की ओर से नेतृत्व एवं कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता वित्तीय शिक्षा आदि विषयों पर युवाओं का प्रशिक्षण विभिन्न सत्रों के माध्यम से दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel