औरंगाबाद ग्रामीण. बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौखड़ा में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन (मशाल 2025) सबंधित पंचायतों के संकुल में किया गया. उद्घाटन प्रधानाध्यापक शक्ति कुमार सिंह, अरविंद कुमार, बीरेंद्र केशव ने सयुक्त रुप से किया. मशाल का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, एससीइआरटी और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इसमें करीब 38 हजार सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. यह प्रतियोगिता 14 वर्ष और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालक और बालिका दोनों के लिए आयोजित की जा रही है. पांच स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर प्रतियोगिता में चुने गये खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने जायेंगे. इसके तहत एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल और वालीबॉल की प्रतियोगिता होगी. 22 से 24 मई तक संकुल स्तर के स्कूल में यह प्रतियोगिता हो रही है. इसके बाद प्रखंड स्तर फिर जिला स्तर और अंत में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उक्त खेल कूद प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के छात्र -छात्राओं ने एथलेटक्सि, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया. शारीरिक प्रमुख राजकमल ने बताया की मध्य विद्यालय वर्मा, मध्य विद्यालय चौखड़ा, मध्य विद्यालय उर्दाना, उच्च विद्यालय चौखड़ा, सीआरसी संकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इधर बताया गया कि विजेता खिलाडि़यों को पदक, प्रमाण पत्र, खेल किट और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रतिभागियों का विवरण निबंधन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. गुरुवार को प्रखंड सभी संकुलों में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय चौखड़ा में कार्यक्रम संकुल संचालक अमित कुमार , समन्वयक सुभाष कुमार एवं पिंटू कुमार शर्मा ने किया. बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह दिखा. इस कार्यक्रम में शिक्षक शिवशंकर, अंजु, प्रीति, रिंकी, मृत्यूंय, राजीव जी, स्वाति शिखा, ज्योति, मिहनाज आलम, शाहिद रजा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है