28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उपचुनाव : पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कुटुंबा में नौ पदों के लिए होगा चुनाव

चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक विभिन्न पदों के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत में रिक्त नौ पदों पर चुनाव की प्रक्रिया करायी जानी है. इसके लिए आज शुक्रवार तक प्रत्याशियों के नामांकन करने की तिथि निर्धारित है. चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक विभिन्न पदों के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है. गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें कुटुंबा ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए उषा देवी, कुटुंबा पंचायत से ही वार्ड 12 से सदस्य के लिए बैजनाथ मेहता, पंच पद के लिए रामजी मेहता तथा तेलहारा पंचायत से पंच पद के लिए उषा देवी ने नामांकन किया है. इससे पहले बुधवार को कुटुंबा पंचायत से वार्ड नंबर 12 से पंचायत सदस्य पद के लिए अविनाश कुमार ने नामांकन दाखिल किया था. प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कुछ 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 20 जून है. नामांकन के उपरांत 21 से 23 जून तक नामांकन की संवीक्षा की जानी है. 26 को अभ्यर्थी वापसी ले सकेंगे व चुनाव चिह्न के लिए प्रतीक आवंटन किया जायेगा. नौ जुलाई को मतदान तथा 11 जुलाई को मतगणना होनी है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

कुटुंबा में इन पदों पर होगी चुनाव की प्रक्रिया

कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत बलिया व कुटुंबा पंचायत में एक-एक वार्ड सदस्य के पद पर तथा संडा, कुटुंबा, महराजगंज, घेउरा, तेलहारा व डुमरा पंचायत में एक-एक पद पर ग्राम कचहरी पंच के चुनाव की प्रक्रिया कराई जानी है. इसके अलावा कुटुंबा पंचायत में ही सरपंच का चुनाव भी होना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के वार्ड सदस्य एवं संडा पंचायत के ग्राम कचहरी पंच द्वारा अपने पद से त्यागपत्र दिया गया है, वहीं अन्य सभी जगह पर प्रतिनिधि की मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel