Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में पंचायत समिति सदस्य अतुल पांडेय उर्फ पुटूल पांडेय की दबंगई उन पर ही भारी पड़ गई. अंबा थाने की पुलिस ने बुधवार देर शाम चिल्हकी गांव में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अतुल पांडेय को उस वक्त दबोच लिया. जब वह नशे में धुत होकर हाथ में पिस्टल लहराते हुए गांव में घूम रहे थे.
हरकत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
उनकी इस हरकत से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी. घबराए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अतुल पांडेय कुटुंबा प्रखंड के अंबा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हैं. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
कानून से ऊपर नहीं कोई- पुलिस
थानाध्यक्ष राहुल राज ने स्पष्ट रूप से कहा कि “कानून का हाथ लंबा होता है, कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता.” पंचायत समिति सदस्य होते हुए भी अतुल पांडेय ने नियमों का उल्लंघन किया, जिसके चलते अब उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें