प्रतिनिधि, रफीगंज
रफीगंज प्रखंड की पौथू पंचायत स्थित सरकार भवन में प्रस्तावित पौथू प्रखंड संघर्ष समिति की बैठक रविवार को हुई, जिसमें 1980-81 से संघर्षरत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से अनिल कुमार चंद्रवंशी का चयन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से पौथू को प्रखंड बनाने का संकल्प लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार हमारी बातें नहीं मानी तो न्यायालय में जाने के लिए बाध्य होंगे. संयोजक के रूप में वरीय कार्यकर्ता नित्यानंद शर्मा का चयन किया गया. कार्य को गति प्रदान करने के लिए अनिल कुमार चंद्रवंशी, चंद्रविलास शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, गणेश राम, संजीत कुमार ठाकुर, ललन शर्मा, शुभम कुमार, सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, दीपक कुमार, गोपाल, बृजेश कुमार गुप्ता का चयन सक्रिय सदस्य के रूप में किया गया.वहीं समिति के नित्यानंद शर्मा के सुझाव पर 11 कार्यकारिणी सदस्य का गठन किया गया, जिसमें अजमल करीम, नागेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, जैनेंद्र शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ गोरा शर्मा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष शंभू कुमार भारती, श्रीनिवास शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, अशोक मिस्त्री, रामकेश प्रसाद, डॉ उदय शर्मा को शामिल किया गया. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी नागेंद्र शर्मा और संचालन सत्येंद्र शर्मा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है