औरंगाबाद शहर. भोले की भक्ति से पहले लोग मन की तृप्ति में जुटे रहे. गुरुवार को गुरु पूर्णिमा है और फिर सावन की शुरूआत हो जायेगी. इसके पहले बुधवार को मुर्गा, मछली व मटन की खूब बिक्री हुई. जिले में एक दिन में ही नॉनवेज पसंद करने वाले लोग 250 क्विंटल से अधिक मुर्गा-मछली व मटन खा गये. सुबह से ही मुर्गा-मछली की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचने लगे थे. ऐसा लगा जैसे लोगों को फिर यह नसीब नहीं होगा. इसी एहसास के साथ लोगों ने खरीदारी की. सिर्फ औरंगाबाद शहर में 50 क्विंटल से अधिक मछली की बिक्री हुई. इसके अलावा 40 क्विंटल से अधिक चिकेन की बिक्री हुई. 15 से 20 क्विंटल से अधिक मटन की बिक्री हुई. इसके अलावा जिले के कुटुंबा, नवीनगर, बारूण, ओबरा, हसपुरा, दाउदनगर, गोह, रफीगंज व मदनपुर तथा देव प्रखंडों के क्षेत्रों में भी नॉनवेज की खूब बिक्री हुई. शहर के अदरी नदी समीप मछली बाजार में सुबह से देर शाम तक खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही. स्थिति यह हो गयी कि देर शाम होते होते मछलियां खत्म हो गयी.
मजबूरीवश तालाब से बाजार में भेजनी पड़ी मछलियां
सावन शुरू होने से पूर्व सभी तालाबों से मछलियों को पकड़कर बाजार में भेज दी गयी. सावन के दौरान एक माह तक मुर्गा-मछलियों की बिक्री नहीं होती है. ऐसे में तालाब में कहीं मछलियां खराब न हो जाये, इस डर से पकड़कर सभी को बाजार में बिक्री के लिए भेज दिया गया. इधर, मांग भी ज्यादा होने के कारण सारी मछलियां खप गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है