रफीगंज.
प्रखंड की चौबड़ा पंचायत अंतर्गत बड़गांव से दर्जनों कांवरियां बाबाधाम के लिए रवाना हुए. वार्ड सदस्य चंद्रशेखर मेहता, संजय साव,उमेश मेहता, रंजीत साव, बिहारी यादव, बृहस्पत रजक, राम बालक साव,धर्मेंद्र मेहता, सुनील साव ,दीपक चौधरी, निरंजन साव,सौरव कुमार ,गोलू कुमार, रवि कुमार, सुनीता देवी, राजकुमारी देवी, सुमन कुमारी, रेखा कुमारी को मुखिया संजय कुमार ने अंग वस्त्र और माला से सम्मानित करते हुए बाबाधाम के लिए रवाना किया. मुखियाने बताया कि सभी कांवरिया सोमवार को जल उठाने के बाद गुरुवार को जल चढ़ायेंगे और शुक्रवार को घर वापसी होगी. इस मौके पर उदय मेहता, कुंज बिहारी यादव, कुंदन मिश्रा के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है