गोह.
गोह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भुरकुंडा गांव में हाल ही में हुए विवाद के दौरान हथियार लहराने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान राजू सिंह के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है, जो गोह बाजार में देखा गया था. गोह थानाध्यक्ष मो इरशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भूरकुंडा गांव में कुछ दिन पहले भुरकुंडा गांव में हुए विवाद के दौरान हथियार लहराने वाला आरोपित अमित कुमार फिलहाल गोह बाजार में मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोह बाजार से युवक को धर दबोचा. पुलिस के अनुसार, अमित कुमार ने विवाद के दौरान गांव में खुलेआम हथियार लहराया था, जिससे दहशत का माहौल बन गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी और अंततः उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली. थानाध्यक्ष ने कहा कि गोह थाना क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तारी के बाद अमित कुमार को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है