26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन जांच के क्रम में पुलिस को मिली सफलता, चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

लिस ने 2021 में चोरी गई एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है

कुटुंबा. वाहन जांच के क्रम में कुटुंबा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 2021 में चोरी गई एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार लोगों में हरिहरगंज झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुल्हैया गांव निवासी देवराज यादव तथा मनोज यादव शामिल हैं. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि सघन वाहन जांच की जा रही थी. इस क्रम में एक बाइक को रुकवा कर कागजात की मांग की गयी तो उनके द्वारा संबंधित दस्तावेज नहीं दिया गया. संदेह के आधार पर पूरी तरह से तहकीकात की गयी तो उक्त बाइक चोरी की निकली. बताया कि उक्त बाइक हरिहरगंज थाना क्षेत्र के परवा गांव निवासी सुरेश राम की पुत्री संगीता कुमारी की है. चोरों द्वारा 2021 में ही उसकी बाइक चोरी कर ली गयी थी. घटना को लेकर उनके द्वारा हुसैनाबाद थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में वर्ष 2021 में बाइक की चोरी होने का उल्लेख किया है. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना में 340/21 कांड संख्या दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गये आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel