कुटुंबा.
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांति मुहर्रम संपन्न कराने के लिए अंबा थाना की पुलिस व एसएसबी जवानों ने शनिवार को संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. कार्यक्रम का नेतृत्व अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज व एसएसबी 129 वीं वाहिनी कलापहाड़ के इंस्पेक्टर जदेजा ने किया. उन्होंने अंबा बाजार के अलावा बजराही, किशुनपुर, मंसारा, परता, डुमरा आदि गांवों में घूम-घूमकर आम नागरिकों से शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने विधि व्यवस्था के साथ-साथ निर्धारित जुलूस मार्ग, समय सीमा, ध्वनि सीमा, ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने का सुझाव दिया. कहा कि पर्व के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने वाले व्यक्ति हमेशा सराहे जाते हैं. वहीं, समाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस में प्रतिबंधित हथियार प्रदर्शन और डीजे बजाने पर रोक है. फ्लैग मार्च में एसआई सुमित सुमन,राजा कुमार समेत दर्जनो के संख्या पुलिस के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है