औरंगाबाद न्यूज : डीएम ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिये निर्देश
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंब्रीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में भू-समाधान पोर्टल, भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, खनन, विधि-व्यवस्था, उत्पाद, उत्पाद न्यायालय एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक हुई. सर्वप्रथम बैठक में जिलाधिकारी ने भू-समाधान पोर्टल की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. डैशबोर्ड के अनुसार कुल प्राप्त आवेदन 1718 में पूर्ण प्रविष्टि 1709 एवं आंशिक प्रविष्टि नौ हैं. इसमें अति संवेदनशील शून्य एवं संवेदनशील दो मामले पाये गये. इसमें प्रारंभिक निष्पादन 56, अंतिम निष्पादन 1502, प्रक्रियाधीन 126, मापी के लिए निर्धारित तीन, अस्वीकृत 19 एवं न्यायालय में तीन लंबित मामले हैं. जिलाधिकारी ने सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने भूमि विवादों को लेकर पूर्व में घटित विधि व्यवस्था, सांप्रदायिक व्यवस्था भंग होने से संबंधित सभी कांडों को पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त अंचल में भूमि विवाद की होने वाली बैठक आवश्यक रूप से आयोजित करने और प्राप्त सभी मामलों को उसी दिन प्रविष्टि कर पोर्टल पर दर्ज करने की बात कही. बैठक में मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा के दौरान उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मार्च माह से अभी तक उत्पाद विभाग की ओर से कुल 335 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, 16481.50 लीटर देसी एवं विदेशी शराब, 195 लीटर तारी, 579200 किलो जावा महुआ एवं 67 वाहनों को जब्त किया गया है. पुलिस की ओर से 288 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, 8831.50 लीटर देसी एवं विदेशी शराब, 42450 किलो जावा महुआ एवं 55 वाहनों को जब्त किया गया है. जिलाधिकारी ने कार्यों की समीक्षा कर यथाशीघ्र लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. साथ ही वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उत्पाद अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक से तीन चेक पोस्ट पर तीन पुलिस पदाधिकारी एवं नौ कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया.51 बालू घाटों की इ-निलामी, 11 संचालित
बैठक में बालू घाटों की बंदोबस्ती की स्थिति से भी अवगत हुए. खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में आगामी पांच वर्षों के लिए कुल 113 बालू घाटों को जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन के आधार पर चिह्नित करते हुए सात चरणों में कुल- 51 बालू घाटों की सफल इ-नीलामी की गयी है, जिसमें कुल 11 बालू घाटों का संचालन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन व परिवहन के मामलों में विशेष निगरानी रखे जाने के साथ ही अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. वैसे बालू घाटों, जहां अवैध खनन की संभावना बनी रहती है, उसे चिह्नित करते हुए निरंतर पुलिस गश्ती एवं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखने का निर्देश दिया.जब्त बालू की शीघ्र नीलामी करें : डीएम
डीएम ने अवैध जब्त बालू को यथाशीघ्र नीलामी करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कब्रिस्तान की घेराबंदी, कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं व नीलम पत्र वादों की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर एसडीपीओ, मदनपुर एसडीपीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सभी वरीय उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी शामिल रे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है