प्रतिनिधि. बारुण.
बारुण के वेद व्यास आश्रम परिसर में फूलन देवी की शहादत दिवस को भव्य बनाने को लेकर जिलास्तरीय बैठक हुई. वीआइपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी पर चर्चा की. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश चौधरी व जिला प्रभारी रंजीत चौधरी उर्फ नंदी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि 25 जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले शहादत दिवस कार्यक्रम, सामाजिक न्याय और बहुजन चेतना का एतिहासिक प्रतीक बनेगा. इसमें औरंगाबाद जिले से 500 महिलाएं पार्टी के प्रतीक लाल साड़ी में शामिल होकर पूरे सभागार को फूलन देवी के विचारों से रंग देंगी. जिला प्रभारी रंजीत चौधरी ने बताया कि सभी प्रखंड में महिलाओं के लिए लाल रंग की साड़ी का वितरण किया गया है.बताया कि हजारों की संख्या में महिलाएं एक ही रंग की साड़ी में रहेगी .यह दृश्य दर्शायेगा की फूलन देवी की विरासत आज भी जीवित है और समाज के दबे-कुचले वर्गों की आवाज बन रही है. पार्टी का लक्ष्य केवल कार्यक्रम का आयोजन नहीं, बल्कि एक बड़े परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाना है. मौके पर अनिल कुमार चौधरी,मनोज चौधरी,मदन चौधरी, देवमुनि चौधरी,केदार चौधरी,विनोद चौधरी, विजय चौधरी,रामजी चौधरी,उपेंद्र मनीष निषाद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है