22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाली से आयेगी खुशहाली : डॉ शंभू

आत्मोदय अभियान के तहत कार्यक्रम, बच्चों के बीच वितरित हुए पौधे

आत्मोदय अभियान के तहत कार्यक्रम, बच्चों के बीच वितरित हुए पौधे औरंगाबाद नगर. विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों में आत्मोदय अभियान के तहत अनुग्रह नारायण रोड़ स्टेशन परिसर, ओबरा पोस्ट ऑफिस परिसर व अन्य जगहों पर पौधारोपण कर उपस्थित लोगों के साथ पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण, मृदा संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ आदि मुद्दों पर संवाद स्थापित कर उन्हें इनके प्रति जागरूक किया. विवेकानंद ब्रिगेड के छात्र-छात्राओं के नेतृत्व में छात्रों ने ओबरा के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कर लोगों के साथ संवाद किया. अनुग्रह नारायण रोड़ स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया. प्रबंधक ने बच्चों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा यह एक सामयिक कार्य है. उन्होंने उपस्थित बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवाद किया. वहीं ओबरा पोस्टऑफिस परिसर में पोस्टमास्टर वैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता की देखरेख में पौधारोपण किया गया. उन्होंने बच्चों से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर संवाद किया. ओबरा में पूर्व स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह द्वारा पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करने के लिए हर्ष जताया. इस कार्य के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया. आत्मोदय अभियान के तहत विद्यालयी छात्रों के बीच सौ पौधों का वितरण कर उन्हें संरक्षित करने के संकल्प दिलवाया गया. टीम में शिक्षक अखिलेश शर्मा, कुमारी सुमन व नित्यानंद कुमार शामिल थे. विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के निदेशक डॉ शंभूशरण सिंह ने बताया कि आत्मोदय अभियान के तहत बच्चे समाज से सीधे जुड़कर पर्यावरण, स्वास्थ, प्रदूषण, स्वच्छता, जल संकट आदि विषयों पर लोगों से बात करते हैं. विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वाधान में आज महिला कॉलेज डालमियानगर में स्वामी विवेकानंद की पुन्यस्मृति में महिला उत्थान और स्वामी विवेकानंद के विचार पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. चेयरमैन मनीष वत्स ने बताया कि यह कार्यक्रम विवेकानंद परिवार द्वारा विगत 27 वर्षों से विवेकानंद की पुण्यस्मृति में किया जाता रहा है. इस अभियान के तहत समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने तथा एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel