23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है : एचएम

विद्यार्थियों व शिक्षकों ने गांवों में अभिभावकों को किया जागरूक

रफीगंज. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय उचौली के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने प्रवेशोत्सव अभियान चलाकर गांव में बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया. वहीं, अभिभावकों को पढ़ाई के महत्व के बारे में जानकारी दी. प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार केसरी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. जब तक आपके बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक उन्हें अपने अधिकार के बारे में जानकारी नहीं हो पायेगी. यही नहीं, शिक्षित होने के बाद ही अपने सपने को पूरा कर पायेंगे. इसलिए अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें, ताकि शिक्षित होकर अपने परिवार, गांव व देश का नाम रोशन कर सकें. प्रवेशोत्सव अभियान की शुरुआत कन्या मध्य विद्यालय परिसर से हुई, जो उचौली, अमीर बिगहा, विलासपुर गांव पहुंचे और पुनः कन्या मध्य विद्यालय में संपन्न हुई. इस अभियान में शिक्षक नंदकिशोर सिंह, मो साहिल, पूजा कुमारी, बबिता कुमारी, अंजली कुमारी, रिंकी कुमारी, खुशी कुमारी, मधु कुमारी, सोनी, श्रेया कुमारी, आनंद कुमार, मुन्ना कुमार, प्रदीप कुमार सहित कई छात्र -छात्रएं शामिल थे. ज्ञात हो कि इस अभियान के पीछे गांवों के बच्चों को सरकारी स्कूल से जोड़ना भी है. बहुत से बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते है. बहुत से बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में है, लेकिन वे निजी स्कूल में पढ़ाई करने जाते हैं. सरकारी लाभ पाने के चक्कर में सरकारी स्कूल में नामांकन कराते है. सरकार का दावा है कि सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो गयी है. ऐसे में बच्चों को सरकारी स्कूल तक पहुंचाने और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel