औरंगाबाद ग्रामीण़ जिले में अवैध, नकली एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोकथाम के लिए औषधि नियंत्रण प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में मदनपुर के मेसर्स इजाक फार्मा प्रा लि में छापेमारी की गयी. सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार आर्य ने बताया कि छापेमारी के दौरान उसके स्वत्वाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. उपलब्ध कर्मी की उपस्थिति में औषधियों का क्यूआर कोड से भौतिक सत्यापन किया गया. जांच के दौरान 10 प्रकार की औषधियों का क्रय-विक्रय प्रस्तुत नहीं किया गया और एक औषधि संदिग्ध (प्रतिबंधित) पाया गया. 11 प्रकार की औषधियों के बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. एक संदिग्ध प्रतिबंधित दवा को अग्रेतर जांच एवं सत्यापन के लिए संबंधित निर्माता से पत्राचार किया जा रहा है. जांच के दौरान दो औषधियों का नमूना भी संग्रह किया गया, जिसे जांच एवं विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध, प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दुकानों की निशानदेही की जा रही है. जिला स्तर पर छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. आवश्यकतानुसार केंद्रीय टीम की भी मदद ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है