22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामविलास बाबू ने वंचित समाज को जगाने का काम किया

सचिव रविकांत ने कहा कि रामविलास बाबू समाजवादी सिद्धांत पर चलते हुए वंचित समाज के उत्थान में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, भूमि सुधार के संबंध में महत्वपूर्ण कार्य किये थे

दाउदनगर. प्रखंड के रेपुरा गांव स्थित यूनिटी कार्यालय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामविलास सिंह यादव की पुण्यतिथि समारोह संस्था के सचिव रविकांत के नेतृत्व में आयोजित की गयी. उनके चित्र पर पुष्पांजलि के बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की. सचिव रविकांत ने कहा कि रामविलास बाबू समाजवादी सिद्धांत पर चलते हुए वंचित समाज के उत्थान में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, भूमि सुधार के संबंध में महत्वपूर्ण कार्य किये थे. रेपुरा से उनका गहरा लगाव रहा था. दाउदनगर प्रखंड के रेपुरा गांव में यूनिटी कार्यालय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामविलास सिंह यादव की 16वीं पुण्यतिथि समारोह संस्था के सचिव रविकांत के नेतृत्व में आयोजित की गयी. सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजलि के बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की. सचिव रविकांत ने कहा कि रामविलास बाबू समाजवादी सिद्धांत पर चलते हुए वंचित समाज के उत्थान में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, भूमि सुधार के संबंध में महत्वपूर्ण कार्य किये थे. रेपुरा से उनका गहरा लगाव रहा था. समय समय पर महत्वपूर्ण बैठकों में चुनावी रणनीति, जन संपर्क आदि कार्य रेपुरा से ही सम्पन्न होते थे. शिक्षक अंबुज कुमार ने उनकी याद में दाउदनगर में सार्वजनिक भवन, पुस्तकालय, वाचनालय बनाने की मांग की. प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह ने जिला और अनुमंडल की स्थापना में उनके योगदान को याद किया. प्रधानाध्यापक श्रीनिवास मंडल ने कहा कि आजादी के दो दशकों के बाद तक जब वंचित समाज सोया हुआ था तो उस समय उन्होंने इन्हें जगाने का काम किया. सुधीर प्रकाश ने उन्हें महान समाजवादी नेता बताया. मौके पर रंजीत कुमार, दीपक कुमार, रीता कुमारी, शर्मिला देवी, मुन्ना कुमार, विकास कुमार, टूटू पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel