औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के फेसर गांव में बिजली प्रवाहित तार की जद में आने से झुलस रही बहन को बचाने के दौरान एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, उसकी बहन भी झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक की पहचान फेसर गांव निवासी धीरंजन के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है. उसकी चार वर्षीया बहन अंजलि कुमारी जख्मी हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम की है. सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों भाई-बहन घर के बाहर खेल रहे थे. अचानक घर के समीप ही टूटकर झूल रहे बिजली के तार की जद में अंजली आ गयी. अंजलि को तार की चपेट में आते देख रूपेश उसे बचाने के लिए गया. इस दौरान वह भी करेंट की चपेट में आ गया और दोनों झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी भाई-बहन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रूपेश की मौत हो गयी. वहीं, उसकी बहन की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में होली का माहौल मातम में बदल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है