प्रतिनिधि, हसपुरा बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान के विरोध में हसपुरा शहर के बस स्टैंड के पास अमझर शरीफ मोड़ स्थित मुख्य सड़क पर राजद किसान प्रकोष्ठ ने एडीजी का पुतला दहन किया. इससे पहले नेताओं ने पुतला को मेहंदिया रोड में मुख्य सड़क पर घुमाया. इस दौरान एडीजी कुंदन को शीघ्र बर्खास्त करने सहित अन्य नारे लगाये गये. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सह पूर्व प्रमुख लालबाबू सिंह यादव, कम्युनिस्ट नेता चंद्रशेखर सिंह ने एडीजी के इस बयान को बेहद शर्मनाक व इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि आज बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है. कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. पुलिस का डर अब किसी को नहीं रह गया है. ऐसे में एडीजी कुंदन द्वारा मई व जून में हत्या ज्यादा होती है, जैसे बयान देना काफी निंदनीय है. इस तरह की बयानबाजी से पुलिस का मनोबल गिरता है. ऐसे एडीजी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ के हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने की. मौके पर भोला कुरैशी, मुन्ना यादव, धीरज कुमार, राम विलास यादव, लोरिक यादव, गुड्डू कुमार, धर्मदेव सिंह, राहुल कुमार, लालू कुमार, परमतोष कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है