किसान न्याय यात्रा बुधवार को औरंगाबाद पहुंची
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
राजद के प्रदेश किसान प्रकोष्ठ की ओर से निकाली गयी किसान न्याय यात्रा बुधवार को औरंगाबाद पहुंची. राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के नेतृत्व में पहुंची यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 18 अगस्त को पटना के बापू सभागार में पूरे बिहार भर के किसानों का किसान महासम्मेलन होगा, जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. किसानों के बीच अपनी बात रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश हमारा कृषि प्रधान देश है और जितना अत्याचार हमारे देश के किसानों पर हो रहा है, किसी देश में ऐसी स्थिति नहीं है. बिहार में तो किसानों की सरकार के इशारे पर हत्या तक की जा रही है. बिहार में अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो किसानों के सभी ऋण माफ करते हुए सरकार द्वारा एमएसपी की गारंटी दी जायेगी. उतर कोयल नहर में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जायेगा. किसानों का पूर्णतः बिजली बिल माफ किया जायेगा. कदवन डैम को सुसज्जित किया जायेगा. राजद और नेता प्रतिपक्ष हमेशा किसानों के हितैषी रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नंदलाल यादव एवं संचालन प्रधान महासचिव राजदेव पाल ने किया. प्रदेश अध्यक्ष ने औरंगाबाद के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि किसान महासम्मेलन में बापू सभागार में भारी से भारी संख्या में आएं और किसान के हित की लड़ाई में सहभागिता निभाएं. कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेश मेहता, पूर्व विधायक रवींद्र सिंह, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, अनिल टाईगर, पूनम यादव, उदय उज्जवल, मुखिया नागेंद्र यादव, ईश्वर दयाल यादव, दिनेश पाल, संजय यादव, पूर्व प्रमुख लाल बाबू यादव, उपप्रमुख कमलेश यादव, चंचला कुशवाहा, अर्चना कुमारी, कृष्णा यादव, मो इकबाल अंसारी, मृत्युंजय कुमार, सुभाष यादव, धर्मेद्र सिंह, पवन विश्वकर्मा, लोरिक यादव, धीरज यादव, मजीद खान आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है