प्रतिनिधि, हसपुरा.
सावन की दूसरी सोमवारी को कोईलवां गांव स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. अपने शिष्यों के साथ गुरुदेव आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री यजुर्वेद रुद्राष्टायीय के ऋचाओं द्वारा दुग्ध, दही ,घी, मधू ,शक्कर, ईक्षू रस, गंगाजल के साथ सृंगी से सतत धारा द्वारा रुद्राभिषेक किया. इस अवसर भक्तों की भीड़ लगी रही. नवनीत कुमार, मनोज शर्मा, रंजन कुमार चंद्रवंशी, वैद्यनाथ गुप्ता, पुरन मिस्त्री आदि उपस्थित थे. पंडित भाला, पंडित अमरेश पांडेय, पंडित विपिन बिहारी मिश्र आदि ने रुद्राभिषेक में सहयोग किया. आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने कहा कि सावन की सोमवारी को रूद्राभिषेक का सनातन धर्म में खास महत्व माना गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है