22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

प्रखंड के विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

हसपुरा. प्रखंड के विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर मंगलवार को हसपुरा संकुल संसाधन केंद्र अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये. इसमें मध्य विद्यालय जलपुरा के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम साइकिल रेस, कबड्डी, बॉल थ्रो, गोला, लंबी कूद, दौड़ के साथ और अन्य कार्यक्रम आयोजन किया गया.इसमें संकुल संरक्षक और समन्वयक राजेश कुमार के नेतृत्व में मशाल के कार्यक्रम के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता में शामिल छात्र- छात्राओं को शारीरिक शिक्षक गणेश प्रसाद ने काफी मेहनत और लगन से तैयारी कराया था. इस मेहनत का फल बच्चों को प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर खेलकूद को बढ़ावा दिए जाने के साथ मेधावी खिलाड़ी को पहचान किया गया. मध्य विद्यालय जलपुरा के प्रधानाध्यापक उमेश चौधरी ने कहा कि खेल के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा देखने को मिलता है. विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, विद्यावती देवी, मनोज कुमार, पंकज कुमार, रमेश कुमार, सत्यजीत प्रसाद, नरेश चौधरी, गौरव पटेल, स्वाति कुमारी चंदन मंडल एवं शिक्षा सेवक सोनू कुमार, और मनोज कुमार आदि उपस्थित हुए. छात्र विकी कुमार, आदित्य कुमार, प्रीति कुमारी, चांदनी कुमारी, अंशु कुमारी, आदर्श कुमार, अमरजीत कुमार, अभिषेक कुमार, अनमोल कुमार, अविनाश कुमार, धीरज कुमार, बबलू कुमार, आदित्य कुमार को खेल प्रतियोगिता में बेहतर करने पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel