औरंगाबाद न्यूज : जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव डॉ दीवान फहद खान ने दी
औरंगाबाद शहर.
जिला विधिक सेवा प्राधिकारी और दाउदनगर अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के लिए नये पैनल अधिवक्ताओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव डॉ दीवान फहद खान ने दी. बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजकुमार के अनुमोदन के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गयी है. 20 अप्रैल तक अधिवक्ताओं से आवेदन की मांग की गयी है. प्रभारी सचिव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के लिए 30 पैनल अधिवक्ता तथा अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दाउदनगर के लिए 25 पैनल अधिवक्ताओं का चयन किया जायेगा. इससे संबंधित सूचना विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ, औरंगाबाद तथा विधि संघ, दाउदनगर के सूचना-पट्ट पर विस्तृत ब्यौरा के साथ चिपकायी गयी है. साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मुख्य सूचना-पट्ट पर भी सूचना चिपकायी गयी है. सचिव ने बताया कि नये पैनल अधिवक्ताओं के चयन के पश्चात निःशुल्क विधिक सहायता ससमय प्रदान करने में आसानी होगी तथा इससे बहुत लोगों को जो मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है